पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वयं ब्लड सेंपल जांच कर किया नाइट ब्लड सर्वे का शुभारंभ #pakur #helth #faileria #abhiyan
Pakaur, Pakur | Nov 2, 2025 उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार शाम 6 बजे पाकुड़ प्रखंड स्थित आसनढीपा में नाइट ब्लड सर्वे अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आसनढीपा पंचायत में ग्रामीणों के साथ संवाद किया तथा फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जन जागरूकता का आह्वान किया।उपायुक्त ने इस अवसर पर स्वयं अपना रक्त नमूना देकर जांच कराई और उपस्थित लोगों को भी इसमे सक्रिय रूप से भाग लेने कहा।