गाज़ियाबाद: शालीमार गार्डन इलाके में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और ₹4 लाख कैश लेकर फरार
गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के एक मकान में उस समय चोरी हुई जब पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था। देर रात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे लाखों रुपये के सोने के जेवरात तथा 4 लाख रुपये नकद साथ ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।