अशोक नगर: ओबीसी महासभा का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, जातिगत जनगणना और सीएम पर टिप्पणी करने वाले पर FIR की मांग
अशोकनगर में ओबीसी महासभा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। महासभा ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सामाजिक सुरक्षा, न्याय और संवैधानिक संरक्षण प्रदान करने की मांग की। इस दौरान, प्रतिनिधियों ने एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ओबीसी समुदाय के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी पाँच प्रमुख मांगें रखी गईं।