वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं, उनके बढ़ते कारणों और समाधान पर विस्तृत चर्चा के लिए आगरा दिसंबर में एक बड़े वैज्ञानिक मंच का मेजबान बनने जा रहा है। जीरिएट्रिक सोसायटी ऑफ इंडिया की 38वीं वार्षिक कार्यशाला जेसीकॉन-2025 में देश–विदेश के 500 से अधिक विशेषज्ञ और चिकित्सक विभिन्न जेरिएट्रिक समस्याओं पर मंथन करेंगे।