अमरवाड़ा: अमरवाड़ा में किसानों को मिली बिजली की सौगात, विधायक राजा कमलेश शाह के प्रयास से वोल्टेज समस्या खत्म
**अमरवाड़ा में किसानों को मिली बिजली की बड़ी सौगात! विधायक राजा कमलेश शाह के प्रयासों से वोल्टेज समस्या का अंत, 25 गांवों को मिलेगा लाभ** अमरवाड़ा, क्षेत्र के खिरेटी और छुई इलाके के किसानों को लंबे समय से सताने वाली वोल्टेज की समस्या अब दूर होने वाली है। विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा ने बताया कि इस इलाके के किसानों की लगातार बिजली वोल्टेज की समस्या निदानकिया