देसूरी: सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा गांव में अज्ञात चोरों ने एक साथ चार मकानों के ताले तोड़े, चुराई एक बाइक और हुए फरार
Desuri, Pali | Oct 5, 2025 देसूरी क्षेत्र के सादड़ी थाना इलाके के मोरखा गांव में एक साथ चार मकानों के ताले तोड़ने की घटना सामने आई है। यहां के पीड़ित परिवार के सदस्यों ने सादड़ी थाने पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी है । अज्ञात चोर चार मकानों के ताले तोड़ने के साथ-साथ एक बाइक को भी चुरा कर अपने साथ लेकर चले गए । घटना को लेकर सादड़ी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है ।