बैतूल: बयावाड़ी गांव में चोर समझकर युवक ने व्यक्ति को पीटा, गंभीर रूप से घायल
Betul, Betul | Oct 31, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बयावाडी गांव में बीती रात जन्मदिन मना कर लौट रहे व्यक्ति की जोर समझ कर गांव के युवक ने जमकर पिटाई कर दी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से शुक्रवार शाम 6:00 बजे भोपाल रेफर किया गया।