बख्तियारपुर: आचार संहिता लागू होने के बाद बख्तियारपुर नगर प्रशासन ने सड़कों से राजनैतिक दलों के पोस्टर-बैनर हटाए
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार की शाम विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा किए जाने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गया और जिला प्रशासन एक्शन में आ गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर बख्तियारपुर नगर परिषद के नगर प्रबंधक मोहित कुमार दुबे नगर परिषद कर्मियों के साथ घूम घूमकर नगर क्षेत्र के चौक चौराहे पर लगे विभिन्न राजनैतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटवाते दिखे।