मनसाही: अरमरा गांव में पुलिस ने हत्या के आरोपी के घर में कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की
थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के अरमारा गांव में शुक्रवार की दोपहर लगभग 02 बजे पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार नामजद आरोपी के घर में कुर्की जप्ती की है। कुर्की जप्ती से पूर्व अभियुक्त के घर इश्तिहार चिपकाए गया था। 11 जून 2025 को हेमलाल टुडू की हत्या कर शव को चुपके से दफना दिया गया था।