मनसाही: मनसाही हाॅट स्थित कृषि सेवा केंद्र का प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, भंडार पंजी व गोदाम की जांच की
प्रखंड के कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मनसाही के उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी एवं बीज प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में मनसाही हाट स्थिति कृषि सेवा केंद्र का सोमवार की दोपहर लगभग 01 से 02 बजे के बीच निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान भंडार पंजी, पोस मशीन एवं गोदाम की जांच की गई।