मनसाही: मनसाही पुलिस ने नाबालिग लड़की को पूर्णिया के कसबा मिर्जापुर से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मनसाही थाना क्षेत्र के भेरमारा बलुआ से एक नाबालिक लड़की की अपहरण के मामले में मनसाही पुलिस पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र मिर्जापुर गांव से आरोपी के घर से अपहृत नाबालिग लड़की को एस आई श्रवण कुमार दास एवं एस आई अमरूल इस्लाम खान ने सकुशल बरामद कर लिया हैं.मामले को लेकर लड़की के पिता बसंत लाल उरांव नें मनसाही पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।