सैदपुर: कौशल विकास योजना में संविदा नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला शातिर ठग औड़िहार से गिरफ्तार
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास योजना में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर अनगिनत युवाओं को नौकरी का झांसा देकर और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपकर उनसे लाखों रूपए की ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर ठग को पुलिस ने औंड़िहार से गिरफ्तार किया है। बाद में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उक्त शातिर ठग को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।