मेजा: परानीपुर में सुदिष्ट ब्रह्म बाबा पूजन समारोह आज से प्रारंभ, मत्स्य पालन मंत्री करेंगे शुभारंभ
प्रयागराज के मेजा स्थित परानीपुर (विसेनपुर) में श्री सुदिष्ट ब्रह्म बाबा महाराज का वार्षिक पूजन समारोह रविवार से शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभमत्स्य पालन मंत्री संजय कुमार निषाद करेंगे। समारोह को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है।