चक्रधरपुर: द्वारपारम में विधायक ने 4 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत सुरबड़ा पंचायत के आराहांगा- द्वरपारम गांव के ब्रम्हाणी नदी में पुल निर्माण कार्य का विधायक सुखराम उरांव ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। पुल निर्माण ग्रमीण विकास विभाग (विशेष प्रमंडल) चाईबासा द्वारा 4 करोड़ 52 लाख 7 हजार रुपये की लागत से होगी। ब्रम्हाणी नदी पर 5 स्पेने की पुल निर्माण 18 माह में पूरा किया जाएगा।