रीठी: जनपद पंचायत स्तर पर जनता की समस्याएं सुनेंगे, 27 फरवरी को जनपद पंचायत रीठी में होगी जनसुनवाई
Rithi, Katni | Jan 8, 2026 जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री तिवारी की अभिनव पहल कटनी शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की सतत् समीक्षा तथा आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई एवं उनसे संवाद के लिये कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने अभिनव पहल की है। कलेक्टर श्री तिवारी जनपद स्तरीय जनसुनवाई के माध्यम से आमजन के बीच शिरकत करेंगे और आमजन की शिकायतों का निराकरण करेंगे।