दरभा: दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के सुरंदवाड़ा में हुआ रैपिड फीवर सर्वे, जांच में सीएमएचओ और बीएमओ भी पहुंचे
Darbha, Bastar | Nov 4, 2025 कलेक्टर हरिस एस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन में मंगलवार को दोपहर 1 बजे सीएचसी नांनगूर के अंतिम और सुदूर वनांचल ग्राम सुरदवाड़ा में रैपिड फीवर सर्वे का कार्य सेक्टर नांनगुर की संयुक्त स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया । गत दिवस उक्त ग्राम सुरंदवाड़ा के दो बच्चों में मलेरिया पीएफ पॉजिटिव पाया गया था।