करगहर: लडूई में पंचायत सरकार भवन के निर्माण में मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान
करगहर प्रखंड क्षेत्र के लड़ूई गांव में ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को लड़ूई से रोक कर अकोढी गांव में स्थानांतरित करने के अधिकारियों के फैसले के विरोध जताया है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की घोषणा किया है, दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन के लिए लडूई गांव में बिहार सरकार की 30 डिसमिल भूमि का अंचलाधिकारी के...