नकुड: नकुड़ पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय से रिमांड पर लेकर तमंचा किया बरामद
जान से मारने की धमकी देने के मामले मे जेल मे बंद अभियुक्त को नकुड़ पुलिस ने न्यायालय से रिमांड पर लेकर घाटमपुर मे ईंख के खेत से तमंचा बरामद किया है l अभियुक्त का नाम पुलिस ने वासिल पूत्र जंगा निवासी नवाजपुर बताया है l अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय मे पेश कर दिया है l