कामडारा प्रखंड कार्यालय के सभागार मे आज सोमवार को बीडीओ जोसेफ कंडूलना के नेतृत्व पर बीएलओ की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें बीपीआरओ अशोक कुमार ने सभी बीएलओ को SIR के संबंध मे विस्तृत रुप से जानकारी दी।वहीं सभी बीएलओ को नाम के सत्यापन को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिये।