महवा: महुआ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, हत्या सहित 16 मामले दर्ज
Mahwa, Dausa | Nov 22, 2025 महुआ पुलिस ने शहदपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर शनिवार शाम 4 बजे उसका जुलूस निकाला।पुलिस ने शहदपुर निवासी दीपक गुर्जर को अपहरण कर मारपीट एवं रुपए मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के ऊपर हत्या अवैध हथियार रखने एवं चोरी सहित 16 आपराधिक मामले अनेक थानों में दर्ज है।पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। उससे अन्य वारदात खुलने की संभावना है।