अकबरपुर: लोहे की रॉड से मारपीट कर दो लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा निवासी दिले अनवार ने गांव के ही राफे, मोनू, जैद, मजहर, हुजैफा व सुएब पर पुत्र असद व भतीजे सैफ पर लोहे की रॉड से हमलाकर घायल करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी।वहीं थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।