यमकेश्वर: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मोबाइल टप्पेबाज सतेंद्र उर्फ झपटी, बरामद हुए लगभग ₹20 लाख कीमत के 84 चोरी के मोबाइल फोन
बीते रोज भगीरथ निवासी-भारत साधु समाज स्वर्गाश्रम द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरा टेक्नो कंपनी का फोन चोरी कर दिया था साथ ही मेरे चोरी किए फोन से साइबर धोखाधड़ी करके मेरे खाते से 1,78,000 ₹/- रुपए निकाल दिए गए। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला में अभियोग पंजीकृत किया।