मानिकपुर: टिकरिया जमुनीहाई से पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग पर खेत की जमीन हथियाने का लगाया आरोप, SDM को सौंपा प्रार्थना पत्र
टिकरिया जमुनिहाई से पहुंचे लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 11बजे SDM मानिकपुर जसीम अहमद को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि,वह गाटा संख्या 32में पुरखों से जमीन जोतते बोते आ रहे हैं,जिसकी पत्रावली भी उनके पास उपलब्ध है,पर उसी गाटा संख्या के बगल की घाटा संख्या31 में वन विभाग की जमीन है पर वह गाटा संख्या 31 में कब्जा न कर 32 में कब्जा कर रहे है।