मनावर: मनावर के ग्राम तलवाड़ा डेम में क्षत्रिय मारू (कुमावत) समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
Manawar, Dhar | Nov 4, 2025 मनावर के ग्राम तलवाड़ा डेम में क्षत्रिय मारू (कुमावत) समाज तीन परगना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़वानी, धार और इंदौर जिलों के समाजजन उपस्थित रहे।बैठक में अध्यक्ष जयंत पटेल (ग्राम चीचली) द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।