बंजरिया: वोट बहिष्कार की सूचना पर मंगलवार शाम बीडीओ, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता व थानाध्यक्ष गोबरी पहुंचे, ग्रामीणों से बात की
वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही बीडीओ,थानाध्यक्ष व ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता मंगलवार शाम 5 बजे गोबरी पहुंच ग्रामीणों से बात की। अभियंता ने कहा कि सड़क ऊंची करने के लिए विभाग से डिमांड किया गया है। बीडीओ ने लोगो से अपील की। परन्तु ग्रामीणों ने कहा कि बीडीओ व सीओ स्वयं बाढ़ पीड़ित थे। वे गाँव मे एक नाव तक नही दे पाए। डीएम के लिखित आश्वासन पर ही इरादा बदलेंगे।