पतरातू: भुरकुंडा अंबेडकर स्थल में थाना प्रभारी ने सफल कराटेकारों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
भुरकुंडा अंबेडकर स्थल में भुरकुंडा थाना प्रभारी श्री उपेंद्र कुमार ने सफल कराटे कारों को ट्राफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया , सम्मानित करते हुए कोच कंचन दास को यह सराहनीय कदम उठाने के लिए थाना प्रभारी ने कंचन दास को प्रशंसा किए और कहां की लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग देखकर बहुत प्रभावित हुए ,