नौगांव: हरपालपुर मंडी में तहसीलदार प्रशासक ने की बैठक!
नौगांव तहसील क्षेत्र के हरपालपुर में मंडी परिसर में तहसीलदार एवं मंडी प्रशासक रमेश कौल ने बैठक ली हैं इस बैठक का आयोजन 06 अक्टूबर दोपहर 1:30 मंडी परिसर में किया गया इस दौरान व्यापारियों एवं तुलावटियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन की भावांतर योजना के बारे में जानकारी दी इस दौरान मंडी सहायक इंस्पेक्टर अंकित अनुरागी पटवारी आशीष पांडे मौजूद रहे हैं!