पुपरी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुपरी थाना द्वारा 1050 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुपरी थाना द्वारा 1050 लोगो के विरुद्ध 107 की कारवाई की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार शनिवार को 5 बजे शाम में इसकी जानकारी दी है।