आबूरोड में महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में आज आदिवासी बहुल जांबुडी गाँव में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी वीर महेन्द्र मरडिया ने बताया कि यह नेत्र जांच शिविर स्व.कांतिलालजी गोमचंदजी कोठारी की पुण्य स्मृति में कोठारी क्लोथ के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन, जांबुडी में आयोजित किया गया।