सिरोही: सिरोही में एक निजी होटल के पास क्रेन और रोडवेज बस में टक्कर, हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बचे
Sirohi, Sirohi | Oct 16, 2025 सिरोही में गुरुवार सुबह 10 बजे क्रेन व रोडवेज बस में टक्कर हो गई, दरअसल क्रेन को रोड़ पर लाया जा रहा था तभी यह हादसा हुआ, गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई। वहीं सूचना मिलते ही एएसआई सुरेशदान मय टीम मौके पर पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आपको बतादे की रोडवेज की बस भीनमाल से उदयपुर जा रही थी और सिरोही मुख्यालय पर यह हादसा हुआ।