रफीगंज: जियारत के लिए सिहुली दरगाह आया युवक लापता, प्राथमिकी दर्ज
रफीगंज थाना क्षेत्र के सिहुली दरगाह में जआरत के लिए 15 अक्टूबर को गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगोदा गांव निवासी 30 वर्षीय मो मोसिम अंसारी आया हुआ था लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार को परिजनों ने इसकी शिकायत थाना पर की। शुक्रवार रात 8:00 बजे थाना अध्यक्ष ने बताया की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।