गया टाउन सीडी ब्लॉक: EXCISE में नौकरी के नाम पर इंस्पेक्टर रामप्रीति और ललिता ने मिलकर ₹31 लाख वसूले, हथियार और ठगी का केस दर्ज
गयाजी में आज दिनांक 8 अक्टूबर बुधवार की रात 11 बजे पुलिस के वरीय अधिकारी ने बताया। उत्पाद विभाग में नौकरी देने के नाम पर एक्साइज इंस्पेक्टर राम प्रीति पर महिला सहयोगी ललिता देवी के साथ मिलकर झांसा देकर व 31 लाख ठगी मामले सहित हथियार के मामले में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी महिला गिरफ्तार कर ली गई है,आगे की कार्रवाई की जा रही है।