चास: बोकारो सेक्टर 12 में अतिक्रमण हटाने आई बीएसएल की टीम वापस लौटी
Chas, Bokaro | Nov 10, 2025 बोकारो के सेक्टर 12 में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बीएसएल की टीम आई। इस मौके पर स्थानीय लोग एकत्रित होकर विरोध किया। जिसके चलते बीएसएनएल की टीम सेक्टर 12 से बिना अतिक्रमण हटाए टीम चली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज भी अतिक्रमण हटाने के लिए टीम आई थी ।हम लोग इसका विरोध किए हैं। तोअभी बीएसएल की टीम चली गई है।