बंदरा: जरंगी गांव में बूढ़ी गंडक नदी में 5 दिन से लापता किसान का शव मिला, पुलिस कार्रवाई में जुटी
मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के जरंगी गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में पांच दिनों से लापता किसान का शव बुधवार दोपहर करीब 12 बजे में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं दो थाने के विवाद को लेकर करीब पांच घंटे तक शव पानी में ही पड़ा रहा। शव से अत्यधिक दुर्गंध आने के कारण पानी से शव निकालने के कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।