पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया से हम पार्टी के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- टिकट के लिए ₹5 करोड़ मांगे गए
पूर्णिया से हम पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र यादव ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी पर टिकट के एवज में करोड़ों की डील करने का गंभीर आरोप लगाया। यादव ने कहा कि मांझी ने टिकट के लिए उनसे 5 करोड़ रुपए की मांग की, जबकि 10 से 15 करोड़ में टिकट की बोली लग रही है।