पाली: जंगल में शौच के लिए गए युवक का पत्थर पर गिरने से गला कट गया, पाली में 2 घंटे ऑपरेशन के बाद किया गया उपचार
Pali, Pali | Oct 27, 2025 जिले के देसूरी में सोमवार की सुबह जंगल में सोच के लिए गया एक युवक पांव फिसल जाने के कारण पत्थर पर गिर गया। इस युवक के पत्थर पर गिर जाने के कारण इसका गला कट गया था जिसे देसूरी के राजकीय अस्पताल से उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया । बांगड़ अस्पताल में चिकित्सको ने 2 घंटे की मेहनत के बाद गंभीर रूप से घायल युवक का ऑपरेशन कर उपचार किया है ।