सरीला: जरिया थाना के उमरिया गांव में रूपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों ने दबंग पर लगाया गाली-गलौज का आरोप
हमीरपुर जनपद में सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण व्यक्ति ने आज मंगलवार को जरिया थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र के एक्सीडेंट के संबंध में हुए समझौते के तहत उसे मिलने वाले शेष 1 लाख रुपये जरिया थाना क्षेत्र के अमूंद गांव के निवासी विपक्षी व्यक्ति ने अमून्द गांव के निवासी अन्य व्यक्ति को दे दिए हैं।