बक्सर: वीकेएसयू आरा ने स्नातकोत्तर सत्र III परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, छात्रों में खुशी
Buxar, Buxar | Oct 31, 2025 वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 सेम० III परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार किया गया है। अब नई विस्तारित तिथि के अनुसार छात्र/छात्राए परीक्षा-प्रपत्र ऑनलाईन 5 नवम्बर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इसको लेकर वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के परीक्षा-नियंत्रक ने गुरुवार को 7 बजे अपराहन में पत्र के माध्यम से अपडेट जारी किया है।