धरहरा: शराबी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पांच लोग घायल
धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव में रविवार के तड़के लगभग 9 बजे एक शराबी के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शराबी व्यक्ति दूसरे को गाली-गलौज कर रहा था। इसी दौरान बात बढ़ गई और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे समुदाय के प्रति जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर दिया। इससे आक्रोशित होकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठियां चल गईं।