पिड़ावा: शहर की कचहरी में जलदाय विभाग के खुले चैंबर में आए दिन हो रहे हैं हादसे, अभियंता बोले- शीघ्र ही होगा समाधान
पिड़ावा के कचहरी में जलदाय विभाग के खुले चैंबर से आए दिन हादसे हो रहे हैं।चेंबर में कार का टायर फंसने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग की पाइपलाइन में एक चैंबर बना हुआ है।आज रास्ते से गुजरते समय एक कार का टायर चेंबर में फंस गया।जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है।कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि जल्द समाधान होगा।