नोएडा: यूपी में ट्रैफिक माह का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान शुरू #Noida #TrafficMonth #UPPolice
उत्तर प्रदेश में आज से ट्रैफिक माह का शुभारंभ हो गया है। पूरे नवंबर महीने को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान जनपद के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों, स्कूलों, कॉलेजों और इंडस्ट्री क्षेत्रों को जोड़कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जाएगा। नोएडा पुलिस ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा।