रेवदर: रेवदर के मंडार में एससी-एसटी मामले में पीड़ित पक्ष ने एसपी को दिया ज्ञापन, जांच अधिकारी बदलने की उठाई मांग
Reodar, Sirohi | Oct 11, 2025 रेवदर के पुलिस थाना मंडार में एससी एसटी के मामले में पीड़ित पक्ष में एसप को ज्ञापन सौप कर मामले की जांच डिएसपी से बदलकर अन्य जांच अधिकारी को देने की मांग की ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि अमरापुरा के कुछ लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट,जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दी थी मामले की जांच डिएसपी कर रहे