तामिया: मोहाली: माता माल पंचायत में निर्माण को लेकर दो गुटों में मनमुटाव, ग्राम सभा लगी, एसडीएम पहुंची
तामिया के अंतर्गत मोहाली माता माल पंचायत भवन निर्माण कर को लेकर दो पक्षों मन मौटाओ देखने को मिला है जिसकी शिकायत जनसुनवाई में भी की गई है दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने अनुसार निर्माण करवाने के लिए कहा जा रहा है जिसके लिए ग्राम सभा लगाई गई एसडीएम कामिनी ठाकुर थाना प्रभारी आशीष जैतवार और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे जहां ग्रामीणों को समझाइश दी गई।