चंगोरी गांव के महिलाओं ने जन जागरूकता दिखाते हुए अवैध महुआ लहान एवं महुआ शराब को पकड़े थे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसके लिए SP विजय पांडेय ने महिला कमांडो के सदस्यों को सम्मानित भी किया। चंगोरी, पोड़ीदल्हा एवं सांकर गांव के महिलाओं का महिला कमांडो का गठन कर उन्हें टोपी, सीटी का भी वितरण किया गया।