कैलारस BMO डॉ SR मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कैलारस नगरी क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर 70+ उम्र वालो के आयुष्मान कार्ड बनाए। उन्होंने बताया कि मुरैना कलेक्टर की निर्देश पर यह कार्य किया जा रहा है। क्योंकि कुछ लोग जो 70 प्लस के थे वह छूट रहे थे, जो घर से निकलने में असहाय थे। यह कार्य आज 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया गया है।