सिमडेगा: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ने कहा: दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
सिमडेगा जिले के कोलेबिरा स्थित माँ बाघचंडी मंदिर में हुई तोड़फोड़ सनातन आस्था पर सीधा प्रहार है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ने रविवार सुबह 10:30 बजे इसे निंदनीय बताते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे।