धौरहरा: धौरहरा कस्बे में वाद-विवाद के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई
धौरहरा कस्बे में आपसी वाद-विवाद के मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब स्थिति बिगड़ने की आशंका पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। धौरहरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सात लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धारा 126, 135 और 170 के तहत विधिक कार्रवाई की गई।