खाचरौद थाना क्षेत्र की चापा खेड़ा चौकी अंतर्गत गाँव आक्याजागीर में युवक ने लगाई फांसी
खाचरौद थाना क्षेत्र की चापा खेड़ा चौकी अंतर्गत गाँव आक्याजागीर में युवक ने लगाई फांसी आत्महत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस पेड़ से लटका मिला युवक का शव एंकर। खाचरोद के आक्याजागीर में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली। चापाखेड़ा चौकी प्रभारी शांतिलाल मौर्य ने बताया की गांव के युवक बंकटलाल पिता मांगीलाल की लाश गांव के नाले के समीप बबुल के पेड़ पर लटकी हुई मिली सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जांच में लिया है। जानकारी मुताबिक मृतक ट्रेन में खाने-पीने की सामग्री बेचने का काम करता था और होली के दौरान अपने घर पर आया था मृतक के दो अन्य भाई हैं जो इंदौर और उज्जैन में काम करते हैं वही मृतक बंकटलाल अप