रामगढ़: कांजो पंचायत भवन सुविधाओं से लैस, 9 नवंबर से प्रशिक्षु आईएएस टीम करेगी फील्ड स्टडी
Ramgarh, Dumka | Nov 8, 2025 रामगढ़/कांजो पंचायत भवन में आगामी 9 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 6 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी टीम प्रशिक्षण के दौरान कांजो पंचायत भवन में आगामी चार दिनों तक ठहरकर क्षेत्र का फील्ड स्टडी करेंगे वही उनके ठहरने की व्यापक इंतजाम तथा तैयारी के बारे में शनिवार 4:00 पीएम को पंचायत सचिव पंकज कुमार ठाकुर ने क्या कुछ बताया जरा इसे आप भी सुने।