पीएमश्री शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासिया में निजी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। े इस शिविर में साढे तीन सौ छात्राओं की जांच की गई। 70 छात्राओं की नेत्र जांच की गई। 6 बजे बताया कि 39 बच्चों का ब्लड टेस्ट किया। प्राचार्य स्वर्ण कुमारी सिंह ने बताया कि डॉक्टर गोविंद कवरेती एमडी मेडिसिन ,डॉक्टर मयंक साहू जनरल फिजिशियन उपस्थित रहे।